सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

The Result of Bad Habits

Once upon a time a fox lived in a dense forest with other wild animals. Some of the animals lived in caves and others in burrows. The fox was careless and overbearing. He used to wander throughout the day and didn't think of making a home. He was aggressive and occupied the homes of other animals daily at night to live in. It was his daily routine. He was physically mighty, so no animal dared to stand up to him. He was clever to enough to keep himself away from mightier animals. He was proud of his physical strength. Often he boased when he was among small animals. No one liked his nature. The peace loving animals didn't oppose him in order to avoid a row.
Once he was passing through a village with some other animals of the jungle. The village dogs were barking. They had sensed the presence of the animals. The other animals had full confidence in the fox. They thought that he would provide them security in danger. The fox would often say that he was fearless and would face any situation.
The fox pretended to be fearless and the animals. Now the dogs were close to them and the fox guessed it. The bow-wow of the dogs became louder. The fox began to run faster. the rest of the beasts thought that the fox would make the dogs run away. But contrary to it the fox himself wanted to escape. The animals came to know the reality as they ran away and saved their lives.
The dogs chased the fox. they wounded the hind legs of the fox Luck favoured him and seeing a burrow nearby he slipped into it to save his life.
An empty vessels sounds much. Now everyone was familiar with the meaning of this proverb. The animals had learnt about the false bravery of the fox. When the dogs returned, he came out of the burrow. The animals provided him medical aid and soon he recovered from his injuries. He mended the habit to speaking high because he felt ashamed. But he didn't reform the habit of shirking work. Laziness was his main weakness. He often wished that someone else should make his burrow.
The season of winter came. it was shivering cold that year. All The animals were in their homes. There was no place for the fox to live in. He was forced to live in the open. When the severe told ate into his bones he would run to find shelter. Every Night he took an oath that he would prepare a burrow the next day. He always forgot his own oath in the warm sun of the day. The days passed and he didn't make any burrow.
             It was mid winter. Chilly gusts of wind were blowing. A cold drizzle was falling. All of a sudden the wind stopped. A hailstorm broke out. The fox ran in search of shelter. No one came to help him.
In the morning when the animals came out of their homes, they saw the fox was dead. their harts were filled with pity. Showing the dead fox they told their young ones, The result of laziness and shirking work is fatal. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गोपाल भांड और महाज्ञानी

लगभग 200 साल पहले राजा कृष्ण चंद्र बंगाल के एक हिस्से पर शासन करते थे। उनके अदालत में गोपाल भाण्ड नाम का मशखरा था। हालांकि गोपाल भांड  ने किताबों का अध्ययन नहीं किया था, किन्तु वह बहुत बुद्धिमान व्यक्ति था। एक बार, एक बहुत ही दक्ष आदमी, महाग्यानी पंडित अदालत में आया। उन्होंने सभी भारतीय भाषाओं में स्पष्ट रूप से और पूरी तरह से बात की। उन्हें दर्शन और धर्म का अच्छा ज्ञान था। उसने सभी प्रश्नों का बहुत बुद्धिमानी से उत्तर दिया लोग उससे बात करने काबिलियत से आश्चर्यचकित थे।  लेकिन कोई भी उनकी मातृभाषा की पहचान नहीं कर सका। जब भी उन्होंने उससे पूछा जाता, वह अहंकार से मुस्कुराता और कहता, "वास्तव में जो बुद्धिमान व्यक्ति होगा वह मेरी मातृभाषा को आसानी से जान जायगा।" राजा कृष्ण चंद्र बहुत परेशान था।  इसलिए उन्होंने इसके के लिए एक इनाम की घोषणा की, जो पंडित की मातृभाषा को बता सकता था। सभी विद्वानों ने ध्यान से महाज्ञानी की बात सुनी। लेकिन कोई भी उसकी मातृभाषा की पहचान नहीं कर सका "आप पर शर्म आनी चाहिए", राजा ने गुस्से में कहा।  सभी विद्वान चुप थे। गोपाल भांड झटके स

एकाग्रता:सफलता सफलता का मूलमंत्र

              सफलता के लिए एकाग्रता अनिवार्य  दोस्तों आज मै एक कहानी के माध्यम से अपनी बात कहने का प्रयास का रहा हूँ।वैसे यह कहानी तो बहुत पुरानी है, लेकिन इसका जो सार है वह आज भी प्रासंगिक है।                 यह कहानी भारतीय पौराणिक कथा महाभारत के एक प्रसंग पर आधारीत है। गुरु द्रोणाचार्य अपने आश्रम में सभी शिष्यों को धनुर्विद्या का प्रशिक्षण दे रहे थे। गुरु द्रोणाचार्य ने  एक बार अपने सभी शिष्यों से उनकी परीक्षा लेना चाहा। उन्होंने अपने सभी शिष्यों से पेड़ पर बैठी चिड़िया के आँख पर निशाना लगाने को कहा। तीर छोडने से पहले अपने सभी शिष्यों से बारी-बारी से एक प्रश्न किया,और पूछा की बतओ तुमको पेड़ पर क्या क्या  दीख रहा है ?तब किसी शिष्य ने कहा पेड़ की डाली ,पत्ति आदि। किसी ने कहा पेड़ पर बैठी चिड़िया। एक ने कहा गुरुजी  मुझे आप, सभी शिष्य, चिड़िया सब दिख रहा है । लगभग सभी शिष्यों का यही जवाब था। किन्तु जब अर्जुन की बारी आई तो गुरु ने अर्जुन से भी वही सवाल दोहराया तो उसने कहा- गुरुदेव मुझे सिर्फ चिड़िया की आँख ही दीख रही है। अर्जुन की एकाग्रता को देख के गुरुजी समझ गए की सभी शिष्यों में केवल अर्ज

इमरजेंसी फंड

 रोटी कपड़ा और मकान के बाद आज सबसे ज्यादा जरूरी है, कि हम अपने तथा परिवार के लिए एक इमरजेंसी फंड की व्यवस्था करके रखें। आपको यह इमरजेंसी फंड न केवल आपको आर्थिक स्वतंत्रता दिलाएगा बल्कि भविष्य की आर्थिक अनिश्चितता तथा अस्थिरता को भी कम करने में आपकी मदद करेगा। अब यह सवाल उठता है कि हमारा इमरजेंसी फंड कितना होना चाहिए, तो सामान्सत़ः आज के समय में जो स्थिति है उसके हिसाब से आपके मासिक आय का 5 से 7 गुना आपके पास इमरजेंसी फंड के रूप में होना चाहिए और यह इमरजेंसी फंड आप की बचत खाता से अलग होना चाहिए। यह इमरजेंसी फंड आपको उस समय काम आएगा जब अचानक आपकी आए किसी भी कारणवश बंद हो जाए तो आपको आर्थिक झटकों से उबरने में मदद करेगा। आप इसकी शुरुआत कैसे करें आप अचानक से पैसा नहीं बचा पाएंगे इसके लिए आप धीरे-धीरे शुरुआत कर सकते हैं। शुरुआत में आपको दिक्कत आएगी लेकिन आप यह निश्चित कर ले कि आपको अपने मासिक आय का कम से कम 5 से 10 प्रतिशत हिस्से को बचत करने की कोशिश करे।ं इसके लिए भी आप खर्च से पहले बचत की सिद्धांत को अपनाएं इससे आपको अंत में बचत करने में आने वाली परेशानी से निजात मिल जाएगी। अगर आप यह सोचेंग