सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत

भारत का क्षेत्रफल 3287263 वर्ग किलोमीटर है.  भारत की स्थिति 8 0 4’ से 37 0 6’ मिनट उत्तरी अक्षांश में स्थित है. भारत की देशांतर स्थिति 68 0 7’  से 97 0 25’ पूर्वी देशांतर है. भारत का विस्तार उत्तर से लेकर दक्षिण 3214 किलोमीटर है, भारत का विस्तार पूर्व से पश्चिम की ओर 2933 किलोमीटर है भारतीय सीमा 15200 किलोमीटर तक है जबकि इसकी समुद्र तट की लंबाई 7516.6 किलोमीटर है. इसके कुछ राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों के बारे में हम जानते हैं. राष्ट्रीय ध्वज संविधान सभा ने 22 जुलाई 1947 को अपनाया 26 जनवरी 2002 से भारतीय ध्वज संहिता-2002 प्रभावी है राज-चिन्ह भारत सरकार ने 26 जनवरी 1950 को अपनाया यह अशोक के सारनाथ स्तंभ की अनुकृति है मूल स्तंभ में शीर्ष पर 4 दिन सिर्फ पर जाती है भारत के राज्य चिन्ह का उपयोग भारत के राजकीय अनुचित उपयोग अधिनियम 2005 के तहत नियंत्रित होता है. राष्ट्रगान जन गण मन 24 जनवरी 1950 को अपनाया गया राष्ट्रीय पंचांग कैलेंडर के साथ-साथ शक संवत पर आधारित है इसे 22 मार्च 1957 को अपनाया गया भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हो गया और इसके कुछ अंशों