दोस्तों आज मै आप लोगों के साथ आत्मविश्वास पर कुछ विचार रखना चाहता हूँ दोस्तों व्यक्ति जब स्वयं पर विश्वास करता है तो ही उसका आत्मबल प्रकट होता है। और जिस व्यक्ति के अंदर आत्मबल कुट-कुट कर भरा हुआ हो, वह अपने लिए अनेक अवशर उतपन्न कर लेता है और पारिस्थितियों से जूझकर सफलता पाता है। यदि हम अपने मन में अविश्वास और विफलता का विचार लाते है, तो कभी सफल नहीं हो सकते। दोस्तों इसके विपरीत जिन लोगों का खुद पर विशवास होता है, वो हमेशा सफल होते हैं। दोस्तों हमे दुनिया में अनेक उदाहरण मिलते है जो यह दर्शाते है कि व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास होने पर, उनके रास्तो पर अनेकों कठिनाई होने पर भी आगे बढ़ते चले गए तथा रास्ते स्वयं बनते चले गए। और उस व्यकि के आगे परिस्थितियों को भी हार माननी पड़ी। दोस्तों कुछ उदाहरण आपके पास रख रहा हूँ जो यह साबित करते है की आत्मविश्वास के बल पर ही असम्भव सा काम कर दिखाया। खुद पर विश्वास के कारण ही 'जॉन ऑफ़ आर्क' जैसी फ़्रांसिसी सेना का नेतृत्व एक...
This blogs subject are many things like motivational story, time management, success story, sport's persons,biography story of successful mans, knowledge, etc.